आंध्रा समिति ईस्ट जोन टेल्को ने धूमधाम के साथ दी गई माँ दुर्गा को विदाई…

जमशेदपुर: आंध्रा समिति ईस्ट जोन टेल्को की महिलाओं ने सिंदुर खेला के साथ माँ दुर्गा को विदाई देते हुए उनसे अखण्ड सौभाग्य का वर मांगा. अध्यक्ष यम राजशेखर ने कहा इस वर्ष पहेली बार दुर्गा पूजा का आयोजन गणेश मंदिर के प्रांगण में किया जिसमे महिलाऔ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और माँ दुर्गा को नोवो दिन श्रृंगार कर रही थी और पोरुहित अनिल कुमार के द्वारा प्रीति दिन पुरे विधि विधान के साथ तेलुगु रीती रिवाज से माँ दुर्गा का पूजा कराया गया पूजा को सफल मानाने में कोषाध्यक्ष नारायण राव, जी श्रीनिवास , श्याम सुन्दर राव , जी गीता , सुनीता, लीलावती का योगदान रहा है महानवमी के दिन 11 कन्याहो को महाप्रसाद खिला कर समिति के सभी लोग परिवार एवं मित्रों के संग महाप्रसाद का आनंद प्राप्त करते हैं. पूरे नौ दिन समिति एक परिवार की तरह माँ के पूजन में लगी रही विसर्जन जुलुस में के राम मोहन राव , यम राजशेखर राव , कृष्णा राव , बी वी एस यन मूर्ति ,विजय लक्ष्मी , जी सुशीला , बी पदमा ,विक्रम , मंजू आदि लोग मिल थे, अंत में माँ दुर्गा को मानगो नदी में पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई