हैदराबाद: Perplexity का एआई-पावर्ड ब्राउज़र Comet अब सभी के लिए फ्री में उपलब्ध हो गया है. 9 जुलाई को सीमित तौर पर लॉन्च हुए इस एआई-बेस्ड ब्राउज़र का इंतजार दुनियाभर के बहुत सारे यूज़र्स कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि कंपनी ने अपने Comet ब्राउज़र को दुनियाभर के हर यूज़र के लिए फ्री में उपलब्ध करा दिया है. आइए हम आपको इस ख़बर के बारे में बताते हैं.
Perplexity ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर एक बड़ा ऐलान किया है कि अब उसका नया AI-पावर्ड ब्राउज़र Comet सबके लिए फ्री में उपलब्ध होगा. दरअसल, इस ब्राउज़र की वेटलिस्ट इतनी लंबी हो गई थी कि कंपनी उतनी तेजी से एक्सेस रिलीज़ नहीं कर पा रही थी, लेकिन अब यूज़र्स Perplexity AI Comet को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके लिए उन्हें एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा.
अब सभी के लिए फ्री में उपलब्ध हुआ Comet ब्राउज़र
कॉमेट कोई साधारण ब्राउज़र नहीं है, बल्कि यह इंटरनेट को इस्तेमाल करने का तरीका ही बदल सकता है. कंपनी का कहना है कि जिन लोगों को इसका एक्सेस मिला, उन्होंने पहले दिन ही 6 से 18 गुना ज्यादा सवाल पूछे थे. इससे समझ में आता है कि Perplexity AI Comet ब्राउज़र का इस्तेमाल करने के बाद यूज़र्स की जिज्ञासा अपने आप बढ़ जाएगी. कंपनी का कहना है कि इस ब्राउज़र इंटरनेट पर बेवजह एड्स, क्लिक्स और पर्चेज फनल नहीं दिखाई देंगे. यहां सीधा जवाब, काम के टूल्स और एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा.