कक्षा दसवीं के छात्र हिमांशु सिंह ने 97% लाकर कोल्हान के टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया। संगीत के साथ पढ़ाई में उत्कृष्ट विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के छात्र हिमांशु सिंह बर्मामाइंस के ईस्ट प्लांट बस्ती के रहने वाले हैं। पिता चंद्रबदन सिंह सरकारी अध्यापक तथा मां निशा सिंह कुशल गृहिणी होने के साथ ही कोचिंग क्लासेस चलातीं हैं। बोर्ड में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु माता-पिता के साथ मेन्टॉर सुमित सर तथा विद्यालय की शिक्षिकाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा। बहन शांभवी भी 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुई है। माता-पिता बेटे की सफलता से गौरवान्वित हैं और इसे बेटे की कड़ी मेहनत तथा परिवारजनों एवं बस्ती वासियों के आशीर्वाद का प्रतिफल मानते हैं। हिमांशु आगे चलकर आइआइटी जाना चाहते हैं।
