जंगली हाथियों ने युवक को कुचलकर मारा, वन विभाग और पुलिस से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम किया

लोहरदगा : लोहरदगा में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है। मंगलवार की रात कैरो थाना क्षेत्र के हनहट में हाथी ने कुचलकर 30 वर्षीय सगीर अंसारी की जान ले ली। घटना के बाद पुलिस और वन विभाग के उदासीन रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने लोहरदगा कचहरी मोड़ को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया। इससे लोहरदगा गुमला रांची हाईवे पर गाड़ियों का आना-जाना बाधित तो हुआ ही। साथ ही सरकारी कामों से समाहरणालय, कचहरी और अन्य सरकारी विभागों की ओर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई।

buzz4ai

सड़क जाम हटवाने के लिए सिविल एसडीओ अमित कुमार, अंचल अधिकारी लोहरदगा आशुतोष और सदर थाना प्रभारी चंद्र मोहन ठाकुर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले करीब 20 दिनों से कैरो प्रखंड क्षेत्र में हाथियों ने आतंक मचा रखा है। फसल को रोज नुकसान पहुंचा रहे हैं। घरों और संपत्ति को भी बर्बाद कर रहे हैं। सगीर अंसारी मंगलवार रात को खेत की सिंचाई करने घर से निकला था। तभी जंगली हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला।

पुलिस अधिकारियों को फोन किया गया तो कहा गया कि पुलिस पहुंच रही है। लेकिन रात आठ बजे फोन करने पर कैरो थाना पुलिस सुबह आठ बजे पहुंची। वन विभाग का कोई कर्मी नहीं आया। हाथियों को सुरक्षित क्षेत्र में भेजने को लेकर वन विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। फोन करने पर वन विभाग के कर्मी कहते हैं कि मृतक की लाश को लेकर सदर अस्पताल आईए, उसके माता-पिता को भी लेकर आईए और 25 हजार मुआवजा लेकर अंतिम संस्कार कीजिए। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पर्याप्त मुआवजे की मांग की। सिविल एसडीओ द्वारा सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर ग्रामीणों ने सड़क खाली किया। हाथियों का झुंड लोहरदगा के कैरो, भंडरा और कुडू थानाक्षेत्र के ग्रामीणों के लिए खौफ बना हुआ है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

बिस्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम मध्य स्कूल में गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान से शुरू हुआ वंचित बच्चों का स्पेशल समर कैंप का दूसरा चैप्टर, निम्न -मध्य वर्ग व कृष्ठ परिवारों के बच्चे हुए शामिल।