जद (यू) उलीडीह थाना समिति ने जेबीवीएनएल मानगो के कार्यपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन. थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बिजली से संबंधित समस्याओं से कराया अवगत. समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की.

जद (यू) उलीडीह थाना समिति ने जेबीवीएनएल मानगो के कार्यपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन. थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बिजली से संबंधित समस्याओं से कराया अवगत. समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की.

buzz4ai

जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति का प्रतिनिधिमंडल थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में आज जेबीवीएनएल मानगो के कार्यपालक अभियंता से मिला और एक मांगपत्र सौंप कर उलीडीह– मानगो थाना क्षेत्र में विद्युत से संबंधित समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. जिसमें मुख्य रूप से

1. रोड नंबर 4 जवाहरनगर में विभिन्न स्थानों में पुराने तार को केबलिंग में बदले जाने की आव्यशकता है.
2. एमजीएम रिपीट कॉलोनी में रोड से सटे बिजली के तारों को समुचित ऊंचाई में खींचकर सुरक्षित स्थान पर लाना.
3. रामकृष्ण कॉलोनी में बिजली ट्रांसफार्मर का लोड बढ़वाने तथा अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाने की आव्यशकता.
4. नए विद्युत पोल का अधिष्ठापन. कूट-कूट डूंगरी, रिपीट कॉलोनी, रोड नंबर 4 सहित अन्य इलाकों में.
5. मानगो फीडर एक और मानगो फीडर दो का एरिया कंप्लेंट.,
6. दीपाशाही में नए पोल की आवश्यकता और पोल शिफ्टिंग का कार्य
7. डिमना कुमरूम बस्ती में विद्युत पोल का अधिष्ठापन.
8. महावीर कॉलोनी में अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफार्मर का अधिष्ठापन.

जद (यू) नेताओं ने कार्यपालक अभियंता से मांग की की यथाशीघ्र उपरोक्त समस्याओं के निराकरण की दिशा में समुचित पहल करें. कार्यपालक अभियंता ने जद (यू) प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त की जल्द से जल्द सभी समस्याओं के समाधान की दिशा में त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

इस दौरान मुख्य रूप से जद (यू) जिला प्रवक्ता आकाश शाह, जिला सचिव प्रेम सक्सेना, मनोज गुप्ता, शंकर बनर्जी, संजय कुमार सिंह, विजेंद्र सिंह, अभिजीत सेनापति, सागर दत्ता, मनोज ओझा, मनोज राय, सुनील महतो, ऋतु शर्मा, संगीता शर्मा, योगेंद्र कुमार साहू आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This