रांची के पुराना विधानसभा मैदान में 6 मई को संविधान बचाओ महारैली ऐतिहासिक होने जा रही है .
जनता संविधान को बदलने के हर षडयंत्र के खिलाफ गोलबंदी का पैगाम देने और अपने बुलंद आवाज से विरोध दर्ज करने को तैयार है . एक तरफ जहां बीजेपी सामाजिक ताना _ बाना को तोड़ने में लगी है , वही कांग्रेस नेता Rahul Gandhi मुहब्बत का पैगाम लिए सबको जोड़ने में लगे है . Indian National Congress संविधान को कमजोर करने की हर साजिश के खिलाफ जनता के पक्ष में लड़ाई लड़ने को तैयार है . देश भर में संविधान बचाओ अभियान के साथ जनता का जुड़ाव इस बात का संकेत है कि संविधान ना बदला था , ना बदला है और ना ही बदलेगा .