ICSE बोर्ड के अधीन संचालित लोयोला स्कूल, जमशेदपुर की छात्रा शांभवी जायसवाल ने पूरे देश में प्रथम हासिल कर अपने परिजनों सहित जिले और झारखंड का नाम रौशन किया है।
आज माननीय शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी के साथ पोटका विधायक संजीव सरदार, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी समेत अन्य ने शांभवी के निवास स्थान पहुंच कर उपहार स्वरूप टैब दिया और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।