बुढ़मू में सड़क हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी, 4 लोग घायल
बुढ़मू : थाना क्षेत्र के उमेदंदा सरदार मोड में बुधवार शाम 9 बजे अनियंत्रित होकर एक बोलेरी पलट गई। घटना में 4 लोग घायल हो गए। बोलेरो के पलटने की आवाज सुनकर गांव के दर्जनों लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंच गए। सभी घायलों को बोलेरो से निकालकर इलाज के लिए बुढ़मू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया सभी घायल व्यक्ति और बोलेरो चुरुगारा का है। सभी बोलेरो से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बोलेरो की तेज रफ्तार होने के कारण उमेदंदा सरदार मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। उससे ड्राइवर सहित बोलेरो में सवार कुल 7 लोग शामिल थे। जिसमे 4 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बुढ़मू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा दिया गया। सूचना पाकर बुढ़मू पुलिस घटना स्थल पहुंचकर घटना की जांच में जुटी।