आज IPL मैच में नहीं होगा कोई जश्न, पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI ने जारी की एडवाइजरी, खिलाड़ी भी आक्रोश में
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है। इस आतंकी हमले पर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपना आक्रोश दिखाया है। इसका असर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में होने वाले आज के मैच पर दिखेगा। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एडवाइजरी भी जारी की है।
BCCI ने बयान जारी कर कहा है कि आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने वाले मुकाबले में खिलाड़ी और अंपायर बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे। मैच से पहले 1 मिनट का मौन भी रखा जाएगा। मैच के दौरान किसी भी प्रकार की कोई आतिशबाजी नहीं होगी न ही चीयरलीडर नजर आएंगी।
आतंकी हमले पर खिलाड़ियों ने भी जताया आक्रोश
पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से मैं बहुत दुखी हूं, पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, उन सभी लोगों के परिवारों के लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय की कामना करता हूं। – विराट कोहली
‘मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत हमला करेगा।’ – गौतम गंभीर
‘पहलगाम में हुए हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है। इस तरह की हिंसा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है।’ – शुभमन गिल