जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने सामान्य शाखा एवं विधि शाखा का किया निरीक्षण,

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने सामान्य शाखा एवं विधि शाखा का किया निरीक्षण, विभिन्न पंजी, संचिकाओं आदि का अवलोकन एवं बायोमीट्रिक उपस्थिति की जांच कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

buzz4ai

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा सामान्य शाखा एवं विधि शाखा का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होने प्रतिनियुक्त मानव बल की उपलब्धता की समीक्षा के अलावा दैनिक उपस्थिति पंजी की जांच की तथा सभी को बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया कि ससमय कार्यों का निष्पादन एवं दस्तावेज अद्यतन रखें । इस दौरान उन्होने पंजी, संचिकाओं तथा अन्य संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन कर पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए । उन्होने आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, सी.एन.सी रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, इंडेक्स रजिस्टर आदि महत्वपूर्ण रिकॉर्ड संधारण का अवलोकन किया और सरकारी नियमावली के अनुरूप संचिकाओं का संधारण करने के निर्देश दिए ।

विधि शाखा के निरीक्षण में हाइकोर्ट से संबंधित मामले को विहित प्रपत्र में कंप्यूटर में फीड करने का आदेश दिया। उन्होंने पीआइएल, रिट, अवमानना समेत सभी मामलों की फाइल अलग-अलग रखने, एडीसी, एसडीओ, सीओ कोर्ट में जो केस विचाराधीन है उसकी रिपोर्ट विधि शाखा को मांगने का निर्देश दिया ताकि समीक्षा हो सके साथ ही अनुशासित तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया।

मौके पर अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद, निदेशक एनईपी श्री संतोष गर्ग, कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री चंद्रजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Recent Post

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय

Live Cricket Update

You May Like This

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय