मंदिरों में भगवानों को कंबल टोपी पहानकर ठंड से बचने का काम मंदिर के पुजारी कर रहे हैं

जमशेदपुर में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है, जहां आम लोगों के साथ-साथ भगवान भी ठंड से बचते दिख रहे हैं, जहां मंदिरों में भगवानों को कंबल टोपी पहानकर ठंड से बचने का काम मंदिर के पुजारी कर रहे हैं, शहर के तमाम मंदिरों में भगवान को ठंड से बचने के लिए कंबल टोपी मफलर पहनाया जा रहा है, मंदिर के पुजारी का कहना है कि जब हम मंदिर में भगवान का प्राण प्रतिष्ठा करते हैं तो हर मूर्ति में जाना जाती है, जैसे हम भगवान को सुबह भोग लगाते हैं स्नान करके इस तरह उनका भी ठंड लगती है, जिसको लेकर आप शहर के हर मंदिरों में यह तस्वीर देखने को मिलेगा l

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This