ऑटो चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों ऑटो में मिला

आगरा। जिले के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ऑटो चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ऑटो के अंदर मिला। एत्मादपुर थाना क्षेत्र की निखिल रेजिडेंसी में सुबह एक ऑटो चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने ऑटो में एक शव पड़े होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और ऑटो की जांच पड़ताल की तो इसकी पहचान ऑटो चालक बंटू के रूप में हुई। पुलिस ने बंटू के परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि बंटू कल देर रात तीन दोस्तों के साथ गया था, इसके बाद घर नहीं लौटा। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस के मुताबिक मृतक के शव को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय

Live Cricket Update

You May Like This

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय