जेल में बंद गैंगस्टर बाबा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी

रांची : देवघर सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर बाबा परिस्थ की गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. बताया जाता है कि उन्हें उल्टी हुई और वह अचानक बेहोश हो गये. सुबह लगभग 3 बजे उसे सदर अस्पताल लाया गया. इधर पहुंचने डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली सूचना के अनुसार, जेल में बंद गैंगस्टर की मौत कैसे हुई, यह फिलहाल जांच का विषय है. वारदात की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

buzz4ai

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

वहीं, शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ मेडिकल बोर्ड द्वारा विधिवत किया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी. आपको बता दें कि बीते माह जिले के सारठ थाना क्षेत्र से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं. जिसे देखते हुए पुलिस काफी सतर्कता के साथ कम रही है.

जेल में हुआ था विवाद

हाल ही में जेल के अंदर बाबा परिहस्त का दूसरे गिरोह के सदस्यों से विवाद होने की सूचना मिली थी. बरहाल, इसकी पुष्टि नहीं की गई थी. मौत के संबंध में जेल अधीक्षक सत्येन्द्र चौधरी ने बताया कि उन्हें अचानक उल्टी हुई. जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें तुरंत इलाज के लिए देवघर सदस्य अस्पताल भेजा गया. जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This