पराक्रम दिवस : CM हेमंत सोरेन ने सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने पराक्रम दिवस पर आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में आज पूरा देश मना रहा है। इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने कहा कि देश के स्वाधीनता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की निर्णायक भूमिका रही।

buzz4ai

बोस के योगदानों को याद किया

सीएम हेमंत ने आगे कहा कि आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को हम कभी भूल नहीं सकते। उन्होंने आम जनमानस के गौरव को स्थापित किया। हमें इस बात का गर्व है कि हम एक ऐसे लोकतांत्रिक देश में रहते हैं जहां अनेक वीरों तथा वीरांगनाओं ने जन्म लिया। इनके नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों पर दर्ज हैं। हम अपने इन अमर वीर शहीदों के सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This