रांची : आज, बधुवार (24 जनवरी) को झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज, शाम 4:00 बजे प्रोजेक्ट भवन में होगी. इस बैठक में बजट सत्र के प्रस्ताव समेत कई अन्य प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इस बार बजट सत्र 9 फरवरी से बुलाए जाने की संभावना है. जो 29 फरवरी तक चलेगा. सत्र में 14 कार्य दिवस का प्रस्ताव बना है.
सूत्रों के अनुसार, सरकारी कर्मियों को मकान खरीदने के लिए मिलने वाले होम लोन की अधिकतम सीमा राशि में बढ़ोतरी कर इसे 60 लाख रूपए करने के प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद है. अब तक अधिकतम 30 लाख रूपए लोन मिलता है. यह प्रस्ताव वित्त विभाग का है. इसके अलावा कैबिनेट में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के विभाग के विद्यालयों को अपग्रेडेशन करने के प्रस्ताव पर भी स्वीकृति मिल सकती है. बैठक में 140 मध्य विद्यालय में अपग्रेड करने का प्रस्ताव लाया जाएगा.