वीओ —- महोत्सव की शुरुवात प्रभात फेरी से हुई, जिसके बाद झंडोत्तोलन कर महोत्सव का आगाज़ किया गया, लगातार 23 से 31 जनवरी तक यह आयोजन चलेगा, मुख्य रूप से महोत्सव मे खेल, सांस्कृतिक नृत्य, लोक गीत, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शिनी प्रतियोगिता, रंगारंग नृत्य एवं संगीत की प्रतियोगिता का आयोजन इसमें किया जाता है, उद्घाटन समारोह मे क्षेत्र के विधायक समीर मोहंती, गलवान घाटी के वीर शहीद गणेश हांसदा के परिजन समेत कई गरमान्य अतिथि शामिल हुए. नेताजी शुभाष चंद्र बोस के जयंती, गणतंत्र दिवस एवं बापू के शहीदी दिवस कों सम्मिलित कर नौ दिनों का महोत्सव मनाया जाता है, बातचीत के क्रम मे क्षेत्र के विधायक समीर मोहंती ने कहा की स्थानीय प्रतिभाओं कों निखारने का यह एक मंच है, और कई प्रतिभाएँ यहाँ से निकलकर आज ऊँचे मुकाम पर पहुँच चुके हैं.
बाइट : समीर महंती, विधायक, चाकुलिया