Kullu : फ्रूट मार्कीट में लगी आग, 3 सिलैंडर हुए ब्लास्ट

कुल्लू: कुल्लू के ढालपुर चौक पर देर रात के समय सब्जी, चाय की दुकानों में आग लग गई। तो वहीं चाय की दुकान में रखे तीन सिलैंडर भी फट गए। जिसके चलते सब्जी व बाकी अन्य दुकानों को खासा नुक्सान हुआ है। वहीं, इस आग के चलते 50 लाख रु पए से अधिक का नुक्सान हुआ है और अभी भी राजस्व विभाग के द्वारा नुक्सान का आकलन किया जा रहा है। रात के समय ही एसडीएम कुल्लू व तहसीलदार कुल्लू मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार अचानक जब लोग घरों में सोए हुए थे, तो उन्हें सिलैंडर के फटने की आवाज आई।

buzz4ai

आवाज सुनते ही लोग अपने घरों जब वे बाहर आए, तो उन्होंने देखा कि दलपुर में पांच सब्जी की दुकानें, एक चाय की दुकान, एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान और दो समाचार एजेंसियां ​​जलकर खाक हो गईं। स्थानीय लोगों के द्वारा इस बारे तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन की विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया, लेकिन आग के चलते लाखों रु पए से अधिक का नुक्सान हुआ है। वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और अब आग लगने के कारणों की जांच भी की जा रही है। वहीं, तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव ने बताया कि आग के चलते यहां पर दुकानों का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है और 50 लाख रु पए से अधिक का नुक्सान हुआ है। ऐसे में अब रविवार को सभी प्रभावित पर दुकानदारों को राहत राशि भी दी जाएगी और पूरे नुक्सान की रिपो

कुल्लू नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने भी प्रभावित दुकानों का दौरा किया और सभी दुकान मालिकों को आश्वासन दिया कि कुल्लू नगर परिषद सभी दुकान मालिकों की मदद करेगी। उन्होंने बताया कि यह सभी दुकानें नगर परिषद की थी और यहां पर यह दुकान किराए पर दी गई थी। ऐसे में नगर परिषद के द्वारा सभी प्रभावित दुकानदारों की मदद की जाएगी।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This