चक्रधरपुर- मनोहरपुर विधानसभा में मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर लोटा पहाड़ के मैदान में मिलान कल्ब लोटापहाड द्बारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया.जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष बिश्राम मुण्डा, विशिष्ट अतिथि शिक्षक गोपीचंद दास उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विश्राम मुंडा ने कहा कि खेल से लोगो का शरीरिक एवं मानसिक विकास होता है. गांव में एैसी प्रतियोगीता आयोजन होने से खिलाडियों का मनोबल बढता है व आपसी भाई चारा कायम होता है. उन्होंने कहा गांव के बच्चे को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच देने का प्रयास किया जा रहा है .सफलता प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा मनोहर पुर विधानसभा में खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है .उन्हें बस सिर्फ मेहनत कर अपनी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है. खिलाड़ी मेहनत करें सफलता उन्हें जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा ऐसा कार्यक्रम गांव गांव में होनी चाहिए. खेलकूद से बच्चों में प्रतिभा का विकास होता है .हमें अपने बच्चे को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद भी करानी चाहिए. बच्चे खेलकूद में भी अपना भविष्य बना सकते हैं . उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और छोटे बच्चों का दौड़ , बड़े बच्चों दौड़ , लड़कीयों के बेलुन फोड़ , जवानों का दौड़ , साईकिल रेस ,मिजिकल दौड़, हांडी फोड़ खेल का आयोजन किया गया .खेल में विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागी को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया.समापन समारोह में मुख्य रूप से राजेश नायक, दिनेश खाण्डाईत, कानू राजक, टुरु खाण्डाईत धमेंद्र दास बालोंकी प्रधान सुंदर दास, मेघनाथ प्रधान, लक्ष्मीकांत नायक, भीमसेन गोप हिमांशु तांती , अजय नायक ,मांटु नायक, रामसजीवन नायक , उमेश मुखी , डेनी दास, बांटी साह, रामेश तांती , रुद्रा खाण्डाईत , मुकेश कुमार नायक आदि उपस्थित थे.