जमशेदपुर : फिलिपींस में आयोजित एशियाड मास्टर एथलीट चैंपियनशिप में पदक जीतकर लौटे जमशेदपुर के वेटरन एथलीट ललिता राव ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक हासिल कर जमशेदपुर का नाम रोशन किया है और विश्व पटल पर तेलगु समाज को पहचान दिलायी इस उपलक्ष्य पर आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम की कमिटी की ओर से कमिटी मेंबर डी.रामू के द्वारा सम्मानित किया गया और आगे इससे अच्छा प्रदर्शन करने को कहा, इस मौके पर वी डी गोपाल , दुर्गा प्रसाद , सी एच रमना , जिम्मी भास्कर , विजय कुमार, के श्रीनिवास, योगेश्वर राव, प्रभाकर राव और सभी सदस्य उपस्थित थे ,