Ranchi News : कोयला कारोबारी की हत्या, जानें पूरा मामला

रांची : रातू थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक कोयला कारोबारी को गोली मारी गई। जिसके बाद कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं से उन्हें आनन-फानन में मेडिका अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अभिषेक श्रीवास्तव के रूप में हुई है। रातू थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायल व्यक्ति को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।

buzz4ai

पीएलएफआई ने दी थी धमकी

पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है। अभिषेक श्रीवास्तव रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम के निवासी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कार्पियों में आए पांच अपराधियों ने अभिषेक श्रीवास्तव को ग्यारह गोली मारी है। सूत्र बताते है कि अभिषेक श्रीवास्तव को पीएलएफआई संगठन से पूर्व में धमकी भी मिली थी। आशंका जताई जा रही है कि पीएलएफआई संगठन ने घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार अभिषेक श्रीवास्तव घर से अपन कार में सवार होकर पिपरवार कोयला साइडिंग पर जा रहे थे। इसी दौरान आस्थापुरम के पास अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली मारी और वहां से फरार हो गये।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This