Diwali Bash: रेड वेलवेट ब्लाउज और लाउड मेकअप करके घर से बाहर निकली प्रियंका चोपड़ा, निक के इंडियन लुक पर मर मिटे फैंस

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का लेटेस्ट दिवाली लुक लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा रहा है. एक्ट्रेस दिवाली बैश में ना केवल खुद सज धजकर तैयार हुईं बल्कि पति निक जोनस के साथ बाकी ससुराल वालों को भी इंडियन लुक कैरी करवाया. सोशल मीडिया पर प्रियंका और निकी की जैसे ही फोटोज वायरल हुईं तो लोग इन दोनों के लुक के दीवाने हो गए. इन फोटोज में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं कि उनके चेहरे से नजरें हटाना भी मुश्किल हो रहा है. देखिए प्रियंका चोपड़ा के दिवाली बैश की फोटोज.

buzz4ai

दिवाली बैश में प्रियंका चोपड़ा वेलवेट ब्लाउज के साथ गोल्डन कलर का लहंगा पहने नजर आईं. इस आउटफिट के साथ प्रियंका लाउड मेकअप किए हुए दिखीं.

अपने लुक को पूरा करने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने गले में बलगारी का नॉटेड नेकलेस पहने नजर आईं. इसके साथ ही रेड कलर की सुर्ख लिपस्टिक लगाए नजर आईं.

तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा के साथ उनके पति निक जोनस भी नजर आए. फोटोज में निक व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा और उसके ऊपर प्रिटेंड जैकेट पहने दिखाई दिए.

निक का ये लुक फैंस को काफी पसंद आया. निक इंडियन आउटफिट में फोटोज में काफी हैंडमस लगे. निक को इस तरह से देखकर उनके फैंस भी काफी खुश हुए.

प्रियंका के साथ फोटोज में उनके ससुराल वाले भी नजर आए. सभी के सभी इंडियन लिबास में दिेखे. ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कई यूजर्स प्रियंका चोपड़ा को लाउड मेकअप की वजह से ट्रोल भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- इसका मेकअप इतना अजीब क्यों लग रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा मेकअप तो अब इंडिया में भी नहीं करते. 5-6 साल पहले ऐसा मेकअप देखा था. आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा कई साल से विदेश में रह रही हैं. हालांकि बीच-बीच में वो मुंबई जरूर आ जाती हैं.

Leave a Comment

Recent Post

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय

Live Cricket Update

You May Like This

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय