‘सुबह 4 बजे तक….’ रणवीर सिंह संग रोमांटिक वीकेंड नाइट प्लान पर बोलीं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह की शादी को 5 साल हो गए हैं. लेकिन दोनों की केमिस्ट्री और दोनों की बॉन्डिंग को देखकर ऐसा लगता है कि मानों कल की ही बात हो जब दोनों शादी के बंधन में बंधे हो. रणवीर और दीपिका अपने बिजी शिड्यूल की वजह से एक साथ क्वालिटी टाइम कम बिता पाते है. लेकिन जब वीकेंड नाइट्स में साथ होते हैं तो वीकेंड नाइट कैसे बिताते हैं ये एक्ट्रेस ने हाल में खुलासा किया.

buzz4ai

प्यार और प्रोफेशन के बीच बनाती है बैलेंस

दीपिका पादुकोण ने वोग को दिए इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि प्यार और प्रोफेशन के बीच बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है. इसीलिए वीकेंड को खास अंदाज में बिताते हैं.

4 बजे तक करती हैं ये काम
दीपिका ने कहा- ‘पति संग क्वालिटी टाइम बिताना बहुत मायने रखता है. मुझे और मेरे पति को डांस करना पसंद है. हम लोग अपने प्लेलिस्ट लिविंग रूम में प्ले करते है और एक साथ डांस करते हैं. कई बार 4 बजे तक डांस करते रहते हैं.’

टाइट है शिड्यूल
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा- ‘कई बार ऐसा होता है कि एक शहर में रहते हुए भी काम की वजह से एक साथ क्वालिटी टाइम नहीं बिता पाते. आपको टाइम निकालना पड़ता है. इसमें हम दोनों पूरी कोशिश करते हैं. दोनों को एक दूसरे के साथ टाइम बिताना अच्छा लगता है.’

वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो दीपिका ने हाल ही में ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म के सेट से कई फोटोज वायरल हुई थी. दीपिका आखिरी बार ‘जवान’ फिल्म में बतौर कैमियो थीं. वहीं रणवीर सिंह आखिरी बार ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म में नजर आए थे. ये फिल्म सुपरहिट गई थी. इसमें रणवीर और आलिया की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. यहां तक कि इस फिल्म का शबाना आजमी और धर्मेंद्र का किसिंग सीन भी काफी सुर्खियों में रहा था.

Leave a Comment

Recent Post

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय

Live Cricket Update

You May Like This

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय