रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली

रायपुर। राजधानी रायपुर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने कांग्रेस की जातिगत जनगणना की घोषणा पत्र पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसी तरह से जात-पात ही करती है, लेकिन हमारी पार्टी की घोषणा पत्र में जो कहा गया उसे मैं दोहराना चाहता हूं, जो हमने कहा है कि उसे हम पूरा करेंगे. महादेव सट्टा एप को लेकर मीडिया में चल रहे वायरल वीडियो पर केंद्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि यहां सट्टा तो नहीं होना चाहिए. पार्टी की तरफ से बयान आया तो मेरा बोलना उचित नहीं है. हां, मुख्यमंत्री अगर इसमे इंवॉल्व हैं, तो उन पर कार्रवाई होना चाहिए.

buzz4ai

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने मीडिया से चर्चा में बताया कि दो विधानसभाओं में जाऊंगा. दो रोड शो भी करेंगे और दो बड़े जनसभा करेंगे. पूरा विश्वास है इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी. पहले तो डबल इंजन की सरकार चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि नया रायपुर जो बन रहा था, उससे लग रहा था कि छत्तीसगढ़ बहुत तरक्की कर रहा है, लेकिन अचानक 5 साल में नया रायपुर में कोई काम नहीं हुआ. हमारी सरकार बनने से हम क्या करेंगे इस पर हमने घोषणा पत्र में विस्तार से बताया है.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This