आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से 1 प्रहर (3 घंटे )का “बाबा नाम केवलम” अखंड कीर्तन

कीर्तन करने से शरीर ,आत्मा और मन तीनों पवित्र होता है

buzz4ai

सामूहिक कीर्तन करने से शारीरिक शक्ति के साथ साथ  मानसिक शक्ति भी एक ही भाव धारा में बहने लगती है*

हरि का कीर्तन और किसी का नहीं

__________________________________________________________________________

जमशेदपुर 5 नवंबर 2023

नंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से 1 प्रहर (3 घंटे )का “बाबा नाम केवलम” अखंड कीर्तन, 300 लोगों के बीच नारायण सेवा एवं 50 फलदार निशुल्क पौधा वितरण आनंद मार्ग जागृति गदरा में सम्पन्न हुआ

 कीर्तन समाप्ति के बाद आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने कहा कि कीर्तन का मतलब हुआ जोर-जोर से किसी का गुणगान करना या प्रशंसा करना ऐसे जोर से बोला जाए जो कि अन्य किसी दूसरे के कान में भी जाए “हरि “का कीर्तन जो”हरि “हैं अर्थात परम पुरुष हैं इन्हीं का कीर्तन करना है अपना कीर्तन नहीं कीर्तनिया सदा “हरि ” मनुष्य यदि मुंह से स्पष्ट भाषा में उच्चारण कर कीर्तन करता है उससे उसका मुख पवित्र होता है जीहां पवित्र होती है कान पवित्र होते हैं शरीर पवित्र होता है और इन सब के पवित्र होने के फलस्वरूप आत्मा भी पवित्र होती है कीर्तन के फल स्वरुप मनुष्य इतना पवित्र हो जाता है कि वह अनुभव करता है जैसे उसने कभी अभी-अभी गंगा स्नान किया हो भक्तों के लिए गंगा स्नान का अर्थ हुआ सदा कीर्तन यदि लोग मिल जुलकर कीर्तन करते हैं तब उन लोगों की मात्र शारीरिक शक्ति ही एकत्रित होती है ऐसी बात नहीं है उनकी मिलित मानस शक्ति भी एक ही भावधारा में एक ही परम पुरुष से प्रेरणा प्राप्त कर एक ही धारा में एक ही गति में बहती रहती है इसलिए मिलित जड़ शक्ति और मिलित मानसिक शक्ति इस पंचभौतिक जगत का दुख कलेश दूर करती है.

Leave a Comment

Recent Post

जद (यू) उलीडीह मंडल के नेताओं ने मानगो अंचलअधिकारी से मुलाकात की. राशन कार्ड के योग्य लाभुकों को राशन मिलने में हो रही समस्या को उठाया, मैया सम्मान योजना के लाभुक होने के लिए पात्रता को सार्वजनिक करने की मांग की.

झारखंड सरकार के मंत्री श्री हफीजूल हसन की बर्खास्तगी की मांग करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।

Live Cricket Update

You May Like This

जद (यू) उलीडीह मंडल के नेताओं ने मानगो अंचलअधिकारी से मुलाकात की. राशन कार्ड के योग्य लाभुकों को राशन मिलने में हो रही समस्या को उठाया, मैया सम्मान योजना के लाभुक होने के लिए पात्रता को सार्वजनिक करने की मांग की.

झारखंड सरकार के मंत्री श्री हफीजूल हसन की बर्खास्तगी की मांग करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।

1 मई 2025 अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाएगी जद (यू). बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में मजदूर दिवस सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का होगा आयोजन. जद (यू) प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, विधायक सरयू राय होंगे शामिल.