स्वादिष्ट और पौष्टिक होती है मेथी की सब्जी जानिए इसको बनाने की विधि

यु तो हर किसी के लिए मेथी खाना फायदेमंद होता है I मेथी की सब्जी को किसी भी मौसम मे खाना लाभदायक होता है I मेथी की सब्जी खाने से पेट मे दर्द, गैस, अपच आदि की समस्या को दुर किया जा सकता है I और ऐसे मे दाना मेथी हो तो वह भी फायदेमंद होती है I आइये जानते है किस तरह मेथी की सब्जी बनाते है ……..

buzz4ai

सामग्री :
मेथी दाना – ¼ कप (2 घंटे भिगोकर ली हुई)
सरसों का तेल – 2 से 3 टेबल स्पून
छुआरे – 2 (भीगे हुए)
किशमिश – 10 से 12
हींग – 2 पिंच
धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच
सौंफ पाउडर – 1 छोटी चम्मच
जीरा पाउडर – ½ छोटी चम्मच
अमचूर पाउडर – ½ छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर – ¼ छोटी चम्मच
नमक – 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार

विधि :

भीगे हुए छुआरों को लंबाई में पतला-पतला काट लीजिए. पैन को गैस पर रखकर गरम कीजिएI पैन में तेल डाल दीजिएI गरम तेल में हींग, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, सौंफ पाउडर और हल्दी पाउडर डाल दीजिएI मसाले को थोडा़ सा भून लीजिएI इसके बाद, मसाले में भीगी हुई दाना मेथी डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिएI फिर, इसमें नमक, अमचूर पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिएI सभी मसालों को मेथी के साथ अच्छे से मिक्स कर लीजिएI पैन में 1/2 कप पानी डाल दीजिएI साथ ही, इसमें कटे हुए खजूर, किशमिश डालकर मिक्स कीजिए और सब्जी को ढककर के 5 से 6 मिनिट धीमी आंच पर पकने दीजिएI

5 मिनिट बाद सब्जी का ढक्कन हटाकर सब्जी को अच्छे से मिक्स कर लीजिएI सब्जी को दोबारा से ढक कर 5 मिनिट और धीमी आंच पर पकने दीजिएI इसके बाद सब्जी को चैक कर लीजिए I मेथी के दाने को कलछी पर रखकर अपनी उंगलियों से दबा कर देखिएI उंगलियों से दबाने पर वह नरम लग रही हैंI मेथी दाना की सब्जी बनकर तैयार हैI गैस बंद कर दीजिएI सब्जी को प्याले में निकाल लीजिए

Leave a Comment

Recent Post

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय

Live Cricket Update

You May Like This

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय