वज्रपात से एक ही परिवार के चार लोगों की गयी जान

जामताड़ा। जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चन्दाडीह-लखनपुर गांव में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम 7 बजे की है. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के कुर्सीला गांव का बंजारा परिवार कुछ दिनों से चंदाडीह-लखनपुर गांव में तंबू लगाकर रह रहा था. परिवार में कुल सात लोग हैं. रविवार देर शाम को तंबू में आसमानी बिजली गिरने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में नेहा चौधरी (33वर्ष), अंकित चौधरी (11 वर्ष) गगन चौधरी (05 वर्ष) औऱ इक्षा चौधरी (10 महीना) शामिल हैं. वज्रपात से मृत चारों एक ही परिवार के थे. सभी धुनु चौधरी के परिवार से थे. हालांकि घटना के बाद सभी को 108 एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी नारायणपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि तंबू में ये लोग वीडियो देख रहे थे. इसी दौरान आसमान से मौत बरसी और इन चारों की मौके पर ही मौत हो गयी. वज्रपात से घायल चारों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी नारायणपुर लाया गया, लेकिन यहां भी परिजनों की बदनसीबी और अस्पताल की कुव्यवस्था दिखी. बेबस परिजन चिकित्सक को पूरे अस्पताल परिसर में ढूंढने लगे.

buzz4ai

परिवार के धुनु चौधरी ने बताया कि हम लोग घुमंतू हैं. भोजन-पानी की तलाश में यहां-वहां घूमते रहते हैं. शहद इत्यादि एकत्र कर उसे ग्रामीणों में बेचते हैं. उसी से रोजी-रोटी चलता है. प्रतिदिन की तरह रविवार को भी हम लोग परिवार के सात लोग तंबू में जमा हुए. जिस वक्त यह घटना हुई तंबू में चार लोग थे. हम लोग तंबू से ठीक सामने थे. उनकी पत्नी औऱ तीन बच्चे मोबाइल पर ऑनलाइन वीडियो देख रहे थे. इसी दौरान आसमानी बिजली गिरी और सभी घायल हो गए. अस्पताल लाया गया तो चिकित्सको ने परीक्षण के बाद कहा कि चारों की मौत हो गयी है.

Leave a Comment

Recent Post

भ्रम फैला रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं बन्ना गुप्ता समर्थक. जनता दल (यूनाइटेड) अच्छे कार्यों का समर्थन करती है लेकिन जो कार्य जनता के हित में नहीं उस पर पुनर्विचार होना चाहिए.

Live Cricket Update

You May Like This

भ्रम फैला रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं बन्ना गुप्ता समर्थक. जनता दल (यूनाइटेड) अच्छे कार्यों का समर्थन करती है लेकिन जो कार्य जनता के हित में नहीं उस पर पुनर्विचार होना चाहिए.