भ्रम फैला रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं बन्ना गुप्ता समर्थक. जनता दल (यूनाइटेड) अच्छे कार्यों का समर्थन करती है लेकिन जो कार्य जनता के हित में नहीं उस पर पुनर्विचार होना चाहिए.

भ्रम फैला रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं बन्ना गुप्ता समर्थक. जनता दल (यूनाइटेड) अच्छे कार्यों का समर्थन करती है लेकिन जो कार्य जनता के हित में नहीं उस पर पुनर्विचार होना चाहिए.

buzz4ai

जद (यू) जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं बन्ना गुप्ता समर्थकों के द्वारा मानगो फ्लाईओवर के मुद्दे पर झूठे और बेबुनियाद आरोपों की राजनीति करने पर तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. श्री श्रीवास्तव ने निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रेस बयान जारी किया है.

१. श्री श्रीवास्तव ने कही की जद (यू) फ्लाइओवर निर्माण के पूर्ण समर्थन में है मानगो में जो मेन फ्लाईओवर बन रहा है उसका कार्य जितना जल्दी पूर्ण हो सके उसका प्रयास विधायक सरयू राय द्वारा किया जा रह है. और श्री राय की ओर से हरसंभव सहयोग फ्लाईओवर निर्माण कार्य में दिया जा रहा है.

२. पायल सिनेमा की ओर निर्माण होने वाले फ्लाईओवर में केवल वन वे व्यवस्था रहेगी. जिसमे केवल लोग साकची से मानगो की ओर आ सकेंगे. जिससे पायल सिनेमा जाने वाली सड़क संकरी हो जाएगी.डिजाइन बनाते समय. इसका ध्यान नहीं दिया गया. इसका उपयुक्त प्रावधान किया जाए. जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई न हो।

३. हम लोगों की मांग है की नदी के पार बस स्टेंड के समीप जो टिमकेन गोलचक्कर है. जीतने भी भारी वाहन सरायकेला और धोबो से शहर में प्रवेश करते है उससे भारी जाम लग जाता है. इसलिए इस मार्ग को भी मानगो फ्लाईओवर योजना से जोड़ा जाए.

४. श्री सरयू राय ने मानगो को जाम मुक्त बनाने के लिए भुईयांडीह लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी तक एक फ्लाईओवर का प्रस्ताव पारित करवाया जो की बहुत ही किफायती दर में महज 40 करोड रुपए में बनाया जा रहा है. उस फ्लाईओवर बन जाने से मानगो की आधी जाम की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी. उसके निर्माण का श्रेय केवल विधायक श्री राय को ही जाता है.

५. वर्ष 2014 से 2019 तक विधायक रहते श्री सरयू राय ने शास्त्रीनगर नदी किनारे के पीछे से ट्रैफिक ले जाने के लिए योजना सैंक्शन किया था. इस कार्य का श्री सरयू राय और सांसद विद्युत वरण महतो ने शिलान्यास भी किया था. किंतु बन्ना गुप्ता ने वह कार्य नही होने दिया. जिसने योजना अपूर्ण रह गई.

जद (यू ) जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे को हिदायत दी की वे फ्लाईओवर के मुद्दे को छोड़ अन्य जनहित के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर राजनीति करने का प्रयास करें. जमशेदपुर की राजनीति में अपनी जमीन खो चुके कांग्रेस के नेता फ्लाईओवर के नाम पर जनता को भ्रमित करने और बेबुनियाद आरोप लगाकर सस्ती लोकप्रियता बटोरने का कुत्सित प्रयास न करे.

Leave a Comment

Recent Post

टाउन हॉल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, विधायक जमशेदपुर पूर्व, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी, कर्मी हुए शामिल

भ्रम फैला रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं बन्ना गुप्ता समर्थक. जनता दल (यूनाइटेड) अच्छे कार्यों का समर्थन करती है लेकिन जो कार्य जनता के हित में नहीं उस पर पुनर्विचार होना चाहिए.

Live Cricket Update

You May Like This

टाउन हॉल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, विधायक जमशेदपुर पूर्व, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी, कर्मी हुए शामिल

भ्रम फैला रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं बन्ना गुप्ता समर्थक. जनता दल (यूनाइटेड) अच्छे कार्यों का समर्थन करती है लेकिन जो कार्य जनता के हित में नहीं उस पर पुनर्विचार होना चाहिए.