select language:

पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य पर बागबेड़ा को कचरा मुक्त बनाने का पंचायत प्रतिनिधियों ने शपथ लिए

पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य पर बागबेड़ा को कचरा मुक्त बनाने का पंचायत प्रतिनिधियों ने शपथ लिए

buzz4ai

बागबेड़ा को कचरा मुक्त बनाने का शपथ को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने बागबेड़ा कॉलोनी में पंचायती राज दिवस को संगोष्टी के रूप में मनाया। इस उपलक्ष्य पर पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने बहुमूल्य विचार भी व्यक्त किए। इस मौके पर सारे पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी एक जुटता प्रदर्शित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश के द्वारा जारी पत्र के आलोक में बागबेड़ा को कचरा मुक्त बनाने के लिए शपथ एवं संकल्प भी लिए। इसके लिए जल्द ही ग्राम सभा कर इसकी रिपोर्ट प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजने पर भी सहमति बनी।इस संगोष्ठी में सर्वसम्मति से पंचायती राज व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए अपने-अपने पंचायतों में जनहित से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का भी शपथ लिया गया है।
इस मौके पर मुखिया मायावती टुडू , धनु माडी, ग्राम प्रधान चुनका माडी, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, सुशील कुमार, उप मुखिया राकेश चौबे, संतोष ठाकुर, मुकेश सिंह, मैनुल खान, सुरेश निषाद, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, रीमा कुमारी, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह उपस्थित थे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This