*राँची।* जिले के रातू थाना की पुलिस शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी दीपक भगत की तलाश कर रही है।
सिमलिया नयांटोली निवासी 22 साल की युवती ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। आरोपी दीपक भगत लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के बसाईरटोली का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक वह हेहल में रह रहा था। इसी दौरान उसकी पहचान युवती से हुई।