दरभंगा जिले के सरकारी चिकित्सकों के छात्रों को भी डायरी में मिल रहा होमवर्क

बिहार जिले सरकारी स्कूलों में भी निजी स्कूलों की तर्ज पर डायरी में बच्चों को होमवर्क मिल रहा है. जिससे अधिकांश बच्चे काफी उत्साह के साथ पूरा भी कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने जिले के प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों के बीच डायरी का वितरण किया है. इसमें छुट्टी से लेकर होमवर्क तक अपडेट किया जा रहा है. शिक्षक अपने स्कूल के बच्चों की डायरी का निरीक्षण नियमित तौर पर कर रहे हैं . उसमें ही होमवर्क दे रहे हैं. यही नहीं डायरी में रूटीन, छुट्टी और सह शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी भी शिड्यूल बनाकर दी जा रही है. डायरी देखकर ही बच्चे सिर्फ जरूरी किताबें लेकर स्कूल आ रहे हैं. अभिभावक भी डायरी देखकर अपने बच्चों से होमवर्क पूरा करवा रहे हैं. बच्चे जब होमवर्क पूरा कर स्कूल पहुंच रहे हैं तो शिक्षक उसकी जांच भी कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार करीब 70 फीसदी बच्चे डायरी में मिले होमवर्क को पूरा कर रहे हैं. थावे प्रखंड के शिक्षक राकेश भारती व गोपालगंज के शिक्षक रतिकांत साह ने बताया कि बच्चों को डायरी में होमवर्क दिया जा रहा है. दूसरे दिन स्कूल आने पर होमवर्क की जांच कर डायरी को अपडेट भी किया जा रहा है. शहर के अभिभावक रविन्द्र राम और ब्रजेश कुमार ने बताया कि निजी स्कूल के तर्ज पर सरकारी स्कूल में भी डायरी का उपयोग करना अच्छी बात है. इससे होमवर्क के साथ-साथ अन्य जानकारियां मिल रही हैं. बच्चों से समय पर होमवर्क पूरा करवाया जा रहा है. इससे बच्चों का पढ़ाई में मन भी लग रहा है. सरकारी स्कूलों में होमवर्क को लेकर बरती जा रही सख्ती प्रखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था धीरे-धीरे दुरुस्त होती जा रही है. पहले स्कूली बच्चों को होमवर्क देने के बाद प्रतिदिन जांच नहीं हो पाती थी. अब शिक्षा विभाग के कड़े तेवर को देखते हुए शिक्षक प्रतिदिन सभी सब्जेक्ट में छात्र-छात्राओं को होमवर्क दे रहे हैं. अगले दिन विषय वार होमवर्क की जांच की जा रही है. वैसे बच्चे जो किसी कारणवश होमवर्क नहीं बना पाते हैं. उन्हें दंडित करने के बजाय अगले दिन अधिक मात्रा में होमवर्क दिया जाता है. अहमद छात्रों को होमवर्क दे रहे थे. उन्होंने बताया कि होमवर्क देने से पहले को दिए गए टास्क की जांच भी की गई थी. अपग्रेड मीडिल स्कूल सेरहापुर सिरसा में शिक्षक शैलेश कुमार पांचवी कक्षा के छात्रों को हिन्दी में होमवर्क की जांच कर रहे थे. प्राथमिक विद्यालय दिघवा दुबौली बाजार में शिक्षक मुकेश कुमार मैथ में दिए गए होमवर्क की जांच कर रहे थे. अपग्रेड मीडिल स्कूल मंगरू छपरा में प्रधानाध्यापक उमाशंकर मिश्र स्वयं बच्चों को होमवर्क दे रहे थे. दिघवा दुबौली ब्लॉक रोड की अभिभावक प्रियंवदा बताती हैं कि स्कूलों में नियमित होमवर्क मिलने व जांच से शैक्षणिक गतिविधि में सुधार हो रहा है.

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

भ्रम फैला रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं बन्ना गुप्ता समर्थक. जनता दल (यूनाइटेड) अच्छे कार्यों का समर्थन करती है लेकिन जो कार्य जनता के हित में नहीं उस पर पुनर्विचार होना चाहिए.

Live Cricket Update

You May Like This

भ्रम फैला रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं बन्ना गुप्ता समर्थक. जनता दल (यूनाइटेड) अच्छे कार्यों का समर्थन करती है लेकिन जो कार्य जनता के हित में नहीं उस पर पुनर्विचार होना चाहिए.