काशीडीह हाई स्कूल का हिंदी पखवाड़ा

काशीडीह हाई स्कूल का हिंदी पखवाड़ा
आज दिनांक २८सितंबर’२०२३ को काशीडीह हाई स्कूल के प्राइमरी विंग का ( कक्षा एल .केजी से पांचवी तक)का हिंदी पखवाड़ा के समापन पर एक कार्यक्रम आयोजित किए गए में । इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री फ्रांसिस जोसेफ के करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में वर्ग ‘क’ में एल .केजी से द्वितिय तक छात्र- छात्राओं ने काव्यपाठ किए तथा वर्ग ‘ख’ में तीसरी कक्षा ने पंद्रह अगस्त पर बोले तथा कक्षा चौथी ने स्वतंत्र सेनानी तथा कक्षा पाँचवी ने सेना क्रान्तिकारियों के बिषय में कहा।
स्वागत गान एवं नृत्य की प्रस्तुति कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम में विद्यालय की कॉर्डिनेटर श्रीमति रीता मिश्रा ने अपने उद्बोधन में हिंदी पखवाड़ा के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की । स्कूल प्रबंधकों द्वारा विद्यालय के प्रतिभागी छात्र- छात्राओं को चरणबद्ध तरीके से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का समापन विद्यालय के हिंदी विभाग की शिक्षिका श्रीमती सुलक्षणा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदी विभाग की शिक्षिका सुनीता टीचर, संगीता दुबे ,सुलेखा टीचर, हर्षिता टीचर, मनप्रीत टीचर, टीचर अनीता ,निर्मला टीचर, टीचर खुशबू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं कार्यक्रम को सफल बनाया ।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This