जेएससीए में पारदर्शिता लाना और राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता – ‘ द टीम ‘

जेएससीए में पारदर्शिता लाना और राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता – ‘ द टीम ‘

buzz4ai

आगामी 18 मई को आहुत जेएससीए प्रबंधन समिति के चुनाव के मद्देनजर ‘द टीम’ के सभी प्रत्याशी प्रेस/मीडिया के सामने उपस्थित हुए . रांची के प्रेस कल्ब में आयोजित प्रेस वार्ता में ‘द टीम’ के प्रत्याशियो ने झारखंड में क्रिकेट के विकास के लिए अपनी रूपरेखा को मीडिया के सामने रखा .

‘द टीम’ की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय नाथ शाहदेव ने जेएससीए के क्रियाकलापों में पारदर्शिता पर जोर दिया . उन्होंने कहा उनकी टीम जेएससीए को पारदर्शी बनाना चाहती है . इसके लिए मीडिया के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा . ताकि राज्य की जनता तक जेएससीए की कामकाज की खबरें पहुंच सके . उन्होंने आगे कहा कि उनकी टीम का फोकस पहले दिन से से क्रिकेट का विकास रहेगा . द टीम राज्य में क्रिकेट को सुचारू रूप से चलाना चाहती है . इसलिए उन्होंने क्रिकेट से हाल में रिटायर हुए शाहबाज नदीम और सौरव तिवारी को अपनी टीम से प्रत्याशी बनाया है . नदीम और सौरव के क्रिकेट प्रशासक की भुमिका में आने से नए युवा खिलाड़ियों को उनके अनुभव का फायदा मिलेगा . अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि ‘द टीम’ झारखंड में भी अन्य विकसित राज्यों की तरह झारखंड में क्रिकेट के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहती है . ताकि राज्य की टीम रणजी मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन कर सके , और राज्य से भी टेस्ट स्तर के खिलाड़ी निकल सके . हमारा लक्ष्य महिला क्रिकेट को भी समान रूप से विकसित करने का भी है।

‘द टीम’ की ओर से उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय पांडे ने कहा कि उनका लक्ष्य झारखंड के गांव कस्बे से प्रतिभावान खिलाड़ियों को ढूंढ कर उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान करना है . ताकि राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय फलक पर राज्य का नाम रौशन कर सके . वे अजय नाथ शाहदेव, सौरव तिवारी और शाहबाज नदीम के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने का काम करेंगे .

‘द टीम’ के सचिव पद के प्रत्याशी पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरव तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अन्य राज्यों की तर्ज पर वे राज्य में टी 20 लीग चालू करना चाहते है . साथ ही राज्य को चार या पांच जोन में बांट कर युवा खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए बेहतर मैदान उपलब्ध कराना चाहते है .

‘द टीम’ की ओर से सहसचिव पद के प्रत्याशी पूर्व टेस्ट क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि राज्य के चार या पांच जिले में क्रिकेट खेलने की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है . वे चाहते है राज्य के सुदूरवर्ती जिलों में भी खिलाड़ियों को समान सुविधा मिल सके . ताकि वहां से निकलकर भी खिलाड़ी राज्य और देश स्तर पर अपना स्थान बना सके .

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘द टीम’ के मैनेजिंग कमिटी के उम्मीदवार संजय जैन, मिहिर प्रीतेश टोपनो, रमेश कुमार, डिस्ट्रिक्ट प्रतिनिधि के उम्मीदवार श्रीराम पूरी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This