खासमहल में आठवां निरंजन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया शुभारंभ

खासमहल में आठवां निरंजन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया शुभारंभ

buzz4ai

टूर्नामेंट में विजेता को ₹50,000 और उप विजेता को ₹30,000 की इनामी राशि

जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत खासमहल के मुरूम मैदान में आयोजित आठवां निरंजन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। यह तीन दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता JSR TIGER क्लब के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।

टूर्नामेंट का उद्घाटन पोटका विधायक संजीव सरदार ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल भावना को बढ़ावा देने की बात कही। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता टीम को ₹50,000 की इनामी राशि तथा रनर-अप टीम को ₹30,000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
तीन दिन तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई नामी टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें मुखिया मनोज मुर्मू, टाइगर क्लब के सदस्य आजाद गिरी, विनोद यादव, दिवाकर सिंह, सिक्कू सिंह, सौरव झा, विकाश यादव, विशाल यादव, सुनील यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This