स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के इस पत्र को हर झारखंड के लोग अपने पास रख ले और जब कोई अस्पताल पैसा नहीं देने पर किसी मरीज़ का शव नहीं छोड़े तो सरकार का यह आदेश पत्र जरूर दिखाएं अगर ऐसा करने पर भी वह आपके परिजनों के शव अस्पताल वाले नहीं देते हैं तो फिर इसकी शिकायत सीधे स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी से करें ।
झारखंड से – कौस्तुभ कुमार मलयज भारती न्यूज नेटवर्क क्राइम आज तक के लिए