तपेश्वर महाकाल सेवा ट्रस्ट गुमला के, मुख्य संरक्षक मनोज विश्वकर्मा, नंदकिशोर ओहदार , राणा नकुल कुमार सिंह , अध्यक्ष उत्तम कुमार सचिव संजय राम विश्वकर्मा के द्वारा गुमला में पंडित प्रदीप मिश्रा जी के द्वारा श्री शिव महापुराण कथा आयोजन हेतु लगभग डेढ़ साल से प्रयास के बाद जमशेदपुर की रंजीत वर्मा के द्वारा गुमला में कथा करने की तिथि 11 मई से 17 मई तक तिथि दी गई जिसके लिए रंजीत वर्मा के बताएं अनुसार गुरुजी को 51,00,000 जिसमें आस्था चैनल टीम के लिए आने-जाने का भाड़ा सम्मिलित है जिसमें एडवांस 11 लाख रुपया दिए गए टेंट वालों को एक करोड़ एक रंजीत वर्मा के द्वारा तय किया गया जिसके लिए 12 लाख एडवांस दिए गए अभी तक ट्रस्ट के पास लगभग 7 लाख रुपया का सहयोग प्राप्त हुआ है और हम सभी ट्रस्ट के लोगों के द्वारा 36 लाख रुपया खर्च कर लिया गया टेंट का कार्य शुरू हो चुका था किंतु फंड के अभाव में कार्य रुक गया है और स्थिति अभी फंड के अभाव के कारण लंबित है, हम ट्रस्ट के लोग के द्वारा गुमला शहर के गणमान्य सनातनियों के साथ भी कई बार बैठक की किंतु आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला अब हम ट्रस्ट के लोग किसी भी व्यक्ति या संस्था को बदनाम या दोषी नहीं ठहरता चाहते हैं हमारा एक ही उद्देश्य है,यह कथा गुमला में मिली है तो कथा को हर हाल में आयोजित करना है आप सभी गणमान्य बाबा महादेव के भक्तों से निवेदन है कि बढ़ चढ़कर सहयोग करें और कथा आयोजित करने में अपना सहयोग एवं योगदान प्रदान करने की कृपा करें
