सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज सरायकेला खरसावां जिला के अंतर्गत नीमड़ी प्रखंड के ग्राम जिमरी का दौरा किया।

सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज सरायकेला खरसावां जिला के अंतर्गत नीमड़ी प्रखंड के ग्राम जिमरी का दौरा किया। उल्लेखनीय है कि उक्त ग्राम में विगत दिनों रीता महतो नामक एक लड़की को घर से अगवा करके बंगाल में ले जाकर के धर्म परिवर्तन करके फिजा खातुन करके तस्लीम अंसारी नामक एक व्यक्ति ने शादी कर लिया।इसके कारण पूरे क्षेत्र में सामाजिक असंतोष व्याप्त है। साथ ही पुलिस द्वारा उल्टे ग्रामीणों पर झूठा मुकदमा दायर कर दिया गया है। इस मामले में जमशेदपुर लोकसभा सांसद श्री विद्युत बरन महतो ने मुरूगडीह में आम सभा कर के जिमरी के ग्रामीणों से संवाद किए और पीड़ित परिवार के लोगों की बातों को सुने। सांसद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज नीमड़ीह ही नहीं पूरे राज्य में एक समुदाय विशेष के चन्द लोगों के द्वारा धर्मांतरण एवं लव जिहाद का कार्यक्रम चल रहा है। समाज के सभी वर्गों को ऐसे लोगों से सावधान होने की जरूरत है ।ये लोग कहीं ना कहीं सत्ता के संरक्षण में ऐसे कार्यों को करने का साहस करते हैं।
इस आम सभा के माध्यम से सांसद विद्युत वरण महतो जी ने नीमड़ीह थाना एवं सरायकेला जिला प्रशासन को अपना कड़ा रुखअख्तियार करते हुए चेताने का काम किया कि किसी भी निर्दोष को प्रशासन इस मामले में ना फंसाए और निष्पक्ष होकर पूरे मामले की जांच करें ।पीड़ित परिवार को न्याय मिले और ऐसी घटना की भविष्य में पुनरावृत्ति ना हो जिला प्रशासन को ऐसा कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम मुखिया, पंचायत समिति सदस्य,वार्ड मेंबर, ग्राम प्रधान एवं समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सारथी महतो, सुलोचना सिंह सरदार, पदलोचन महतो ,सोनू महतो ,अन्नपूर्णा महतो , संजय महतो, लालटू महतो, नरेश महतो, शरद महतो ,मृत्युंजय महतो,प्रदीप महतो, भीकु महतो, मधु महतो,नारायण महतो, नीरज सिंह, नागेंद्र पांडे, दीपू सिंह,कृपा सिंधु महतो, बलवीर मंडल, धर्मेंद्र प्रसाद,गोपाल जायसवाल, चिंटू सिंह,विनोद राय,प्रशांत पोद्दार,सूरज साव,अमर सिंह,अभय चौबे, संध्या नंदी,अनिमेष सिन्हा,मनीष पांडेय,सुशील तिवारी,बबलू गोप,नवजोत सिंह सोहेल,सत्य नारायण अग्रवाल, रितेश जैन, रंजीत उपाध्याय, विरेन महतो,सानंद प्रधान, षाडंगी प्रधान, मानिक महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया है. पहलगाम में हुए हमले के विरोध में हाईकोर्ट की सड़कों से लेकर शौचालय की फर्श पर पाकिस्तान का झंडा बिछा दिया गया है और उसे रौंदकर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है.

Live Cricket Update

You May Like This

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया है. पहलगाम में हुए हमले के विरोध में हाईकोर्ट की सड़कों से लेकर शौचालय की फर्श पर पाकिस्तान का झंडा बिछा दिया गया है और उसे रौंदकर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है.