फ्रंट के आंदोलन के करण झीमरी गवां के पीड़ित परिवार को मिला खाद सामग्री और अबुवा आवास योजना की राशि।
बाबर खान
आज दिनांक 2/5/2025 को चांडिल क्षेत्र झीमरी गवां थाना नीमडीह में दंगा से प्रभावित लोगों में सलीम अंसारी वा कयूम अंसारी जिन का घर जला दिया गया आज जिला प्रशासन ने दो परिवार को अबुवा आवास योजना की राशि दी गई । और प्रभावित लोगों के बीच कुछ खाद सामग्री बांटी गई। बाबर खान ने कहा जो मुआवजा मिलना है वह ना काफी है। जिनका दुकान जला उनको मुआवजा नहीं मिला। प्रतीक पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट संघर्ष जारी रखेगी। बाबर खान ने खान जिन का आवास जला पहले उन के घर से गहने का लुट पाठ की गई फिर घर को जला दिया गया जिस से सलीम अंसारी का 800000/ लाख का नुकसान हुआ वहीं कयूम अंसारी का भी नुकसान लगभग 10 लाख का हुआ ही। उस की भरपाई इतने कम राशि से नहीं की जा सकती।
पीड़ित चार दुकानदरों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ उन्हें भी उच्चित मुआवजा राशि मिलना चाहिए। और प्रत्येक पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज होनी चाहिए। ता कि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।