राँची। NEET-UG 2025 की परीक्षा 4 मई रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
राँची के 22 अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर भी परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सख्त इंतजाम किए हैं। परीक्षा केंद्रों में शांति भंग ना हो, इसको लेकर सदर एसडीओ ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा (धारा 163) लागू कर दी है। यह निषेधाज्ञा 4 मई को सुबह 11:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक प्रभावी रहेगी। राँची डीसी और एसएसपी ने हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस जवान, अफसर और दंडाधिकारी तैनाती किये गये हैं।