*गिरिडीह।* जिले में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता (LRDC) कार्यालय में छापामारी की।
इस दौरान एलआरडीसी ऑफिस में पोस्टेड क्लर्क (लिपिक) मनीष कुमार भारती को रंगेहाथ 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद एसीबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है। एसीबी की टीम ने क्लर्क मनीष कुमार भारती को इलाही मियां (पत्नी झुना खातून) से 10 हजार रुपए कैश लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।