मांडर में सड़क हादसे में दो बाइक पर सवार पांच युवक घायल
मांडर : रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर मुड़मा स्थित हनुमान मंदिर के पास सड़क हादसे में पांच युवक घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर है। घटना सोमवार की शाम लगभग चार बजे की है। ज्ञात हो कि ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के छह युवक दो बाइक से चान्हो थाना क्षेत्र के सिलागाईं जाने के लिए निकले थे। दोनों बाइक सवार सीमेंट लदे एक ट्रक से जाकर टकरा गए थे। घायलों में धीरज उरांव, सुनील उरांव, कंचन उरांव, संतोष उरांव, अशोक उरांव शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मांडर पुलिस ने सभी युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल मांडर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद धीरज को छोड़कर अन्य सभी युवकों को रिम्स रेफर कर दिया गया। इनमें सुनील उरांव की हालत गंभीर है, डॉक्टरों के अनुसार उसके सिर में चोट लगी है।