select language:

जद (यू) उलीडीह मंडल का प्रतिनिधिमंडल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ( सिविल एवं यांत्रिक) से मिला. उलीडीह के रामकृष्ण कॉलोनी, आदिवासी हाई स्कूल सहित अन्य इलाकों में बाधित पेयजल आपूर्ति की समस्याओं को उठाया.

जद (यू) उलीडीह मंडल का प्रतिनिधिमंडल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ( सिविल एवं यांत्रिक) से मिला. उलीडीह के रामकृष्ण कॉलोनी, आदिवासी हाई स्कूल सहित अन्य इलाकों में बाधित पेयजल आपूर्ति की समस्याओं को उठाया. 24 घंटे के अंदर पेयजल आपूर्ति सामान्य करने का अल्टिमेटम दिया.

buzz4ai

जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह मंडल का प्रतिनिधिमंडल मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में आज पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ( सिविल एवं यांत्रिक) से उनके कार्यालय में मिला और एक मांग पत्र सौंप कर उलीडीह के विभिन्न इलाकों में पिछले पांच दिनों से बाधित जलापूर्ति की समस्याओं को उठाया.

जद (यू) नेताओं ने बताया की उलीडीह के रामकृष्ण कॉलोनी, आदिवासी हाई स्कूल सहित अन्य इलाकों में पिछले 5 दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित है. लगातार 5 दिनों से विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन उनके द्वारा कोई सकारात्मक उत्तर नही दिया गया.

जद (यू) नेताओं ने कार्यपालक अभियंता को अल्टिमेटम दिया की 24 घंटा के अंदर पेयजल आपूर्ति सामान्य करे अन्यथा जद (यू) उलीडीह मंडल आंदोलन को बाध्य होगी.

विभाग के अभियंताओं द्वारा बताया गया की मोटर खराब होने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पाई. कल तक जलापूर्ति सुचारू रूप से बहाल करने का आश्वासन अभियंताओं ने जद (यू) प्रतिनिधिमंडल को दिया.

इस दौरान मुख्य रूप से जद (यू) जिला प्रवक्ता आकाश शाह, मनोज गुप्ता, संजय सिंह, बिजेंद्र सिंह, राहुल तिवारी, शंकर बैनर्जी, संगीता शर्मा, अभिजीत सेनापति, मनोज राय सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Comment

Recent Post

जमशेदपुर। उलीडीह के विधायक प्रतिनिधि श्री संतोष भगत और स्वास्थ्य प्रतिनिधि श्री नीरज सिंह ने संयुक्त रूप से जवाहरनगर, रोड नं. 15, सहारा सिटी निवासी गोपाल यादव के खिलाफ मारपीट करने, 15 हजार नगद समेत सोने का चैन की छिनतई कर लेने की लिखित शिकायत मानगो थाना में दर्ज करायी है।

Live Cricket Update

You May Like This

जमशेदपुर। उलीडीह के विधायक प्रतिनिधि श्री संतोष भगत और स्वास्थ्य प्रतिनिधि श्री नीरज सिंह ने संयुक्त रूप से जवाहरनगर, रोड नं. 15, सहारा सिटी निवासी गोपाल यादव के खिलाफ मारपीट करने, 15 हजार नगद समेत सोने का चैन की छिनतई कर लेने की लिखित शिकायत मानगो थाना में दर्ज करायी है।