अनिल टाइगर हत्याकांड मामले में फरार शूटर गिरफ्तार

अनिल टाइगर हत्याकांड मामले में फरार शूटर गिरफ्तार

buzz4ai

रांची। भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या मामले में फरार चल रहे शूटर अमन सहित चार अपराधी को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था। जहां तक संभव है रांची पुलिस गुरुवार की देर शाम तक पूरे मामले का खुलासा कर देगी। रांची एसएसपी चंदन सिन्हा के द्वारा बनाई गयी एसआईटी ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले हत्याकांड वाले दिन ही घटना को अंजाम देकर फरार होने के समय एक शूटर रोहित वर्मा को पुलिस ने पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दूसरा शूटर अमन फरार हो गया था। टेक्निकल सेल की मदद से रांची पुलिस की टीम ने दूसरे शूटर अमन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि करीब 2 सप्ताह पहले रांची के कांके में अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.