प्रभु श्रीराम का जीवन हमें सामाजिक प्रेरणा देता हैं: बन्ना गुप्ता

झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रामनवमी के विसर्जन के दिन जमशेदपुर के विभिन्न अखाड़ा समितियों का दौरा किया.जहां उन्हें पगड़ी पहनाकर एवं तलवार भेंट कर सम्मानित भी किया गया.अखाड़े में डंका की धुन सुनकर बन्ना गुप्ता खुद को रोक नहीं पाए और जमकर डंका बजाया और अपनी लाठी भांजते हुए अखाड़े का लुत्फ उठाया.मौके पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंडवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम का जीवन हमें सामाजिक प्रेरणा देता हैं.रामनवमी के विसर्जन के दिन राम भक्तों की सहायता हेतु मानगो चौक पर मानगो कांग्रेस प्रखंड के अध्यक्ष ईश्वर सिंह,जमशेदपुर टेलर्स ट्रक ओनर्स एसोसिएशन, कुशवाहा संघ मानगो, राष्ट्रीय एकता मंच, विश्वकर्मा कल्याण समिति, रौनियार वैश्य कल्याण समिति,तैलिक एकता मंच,कदमा रंकणी मंदिर के सामने,बन्ना गुप्ता फैन्स क्लब, के द्वारा लगाए गए सहायता शिविर में पहुंच कर पूर्व मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने राम भक्तों की सेव किया और उनके साथ भोग खाकर सभी लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दिया.इस दौरान सहायता शिविर के आयोजन कर्ताओं ने पूर्व मंत्री को पगड़ी तलवार अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया..

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता