संस्थापक मोहन सिंह की स्मृति में साकची न्यू बारी क्लब में हुआ रक्तदान शिविर, महिला से लेकर पुरुष तक के लोगों ने किया रक्तदान
जमशेदपुर के एससीसीएन न्यूज़ के
संस्थापक मोहन सिंह की स्मृति में साकची न्यू बारी क्लब में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया. यहां नेत्र चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि स्वर्गीय मोहन सिंह एससीसीएन न्यूज़ के माध्यम से जन-जन तक लोगों को जोड़े हैं. दूरदर्शन और ज़ी न्यूज़ के बाद स्थानीय समाचार में संस्था काफी अच्छा काम कर रही है.उन्होंने रक्तदान शिविर को मानवीय मूल्यों का उत्तम उदाहरण बताया. अर्जुन मुंडा ने कहा कि रक्त का निर्माण शरीर से होता है. कृत्रिम रूप से रक्त नहीं बनता है. जमशेदपुर में रक्तदान का वातावरण है. जमशेदपुर में रक्त के अभाव से किसी की मौत नहीं होती है. कई संस्थाएं रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है। हम इन्हें हृदय से बधाई देते हैं. वहीं विधायक सरयू राय ने कहा कि हर साल स्वर्गीय मोहन सिंह की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. रक्त देने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है. रक्तदान सभी को करना चाहिए, जिससे किसी की जीवन को बचाया जा सके. रक्त के अभाव में कोई दम ना तोड़े. वहीं समाजसेविका पूर्वी घोष ने बताया कि मुझे बेहद खुशी है कि 18 वर्षीय युवती आज पहली बार रक्तदान कर रही है. हर चार महीने में रक्तदान करें, तो 25 बार होने से अवार्ड भी मिलता है.उन्होंने कहा कि लड़कियों में हीमोग्लोबिन कम रहने की समस्या बनी रहती है इसलिए अच्छी तरह भोजन करें. वही मधु कुमारी ने बताया कि नवरात्रि के अवसर में 18 वर्षीय एक लड़की पहली बार रक्तदान कर रही है, यह बड़ी खुशी की बात है. वही 18 वर्षीय युवती ने बताया कि मैं पहली बार रक्तदान कर रही हूं. मुझे बेहद खुशी है कि नवरात्र, रामनवमी के इस पावन अवसर पर हम रक्तदान कर रहे हैं. हम सभी महिलाओं से अपील करते हैं कि रक्तदान अवश्य करें, ताकि आपका रक्त किसी के काम आ सके..|