वीर शहीद करमजीत सिंह के माता-पिता को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपर ने किया सम्मानित

वीर शहीद करमजीत सिंह के माता-पिता को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपर ने किया सम्मानित

buzz4ai

आज हजारीबाग निवासी वीर शहीद कैप्टन करमजीत सिंह के माता-पिता को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने लौहनगरी में किया सम्मानित।ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास धमाके की खबर सामने आई थी,जिसमें मिली जानकारी के अनुसार नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक जबरदस्त विस्फोट हुआ था जिसमें एक कैप्टन सहित दो सैन्यकर्मी वीर गति को प्राप्त हुए और एक अन्य जवान घायल हो गया।वीर शहीद के शहादत को नमन करने हेतु आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर का प्रतिनिधि मंडल शहीद के परिजन से मुलाकात कर उनका ढांढस बढ़ाया,एवं उनके पुत्र की वीरता को नमन करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
लौहनगरी अपने इस लाल पर हमेशा कृतज्ञ रहेगा जिसने वतन की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

मौके पर संगठन के जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में सुखविंदर सिंह,दीपक शर्मा,उमेश शर्मा, एस के सिंह,मोहन दुबे,बिरजू मनोज कुमार सिंह राजीव कुमार सिंह एवं अन्य पूर्व सैनिक के साथ सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This