जमशेदपुर में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और बाइक की टक्कर में 3 की मौत, छह घायल

जमशेदपुर में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और बाइक की टक्कर में 3 की मौत, छह घायल

buzz4ai

जमशेदपुर : के पारडीह रोड स्थित फदलोगोड़ा के पास मंगलवार देर शाम एक ऑटो और बाइक में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि ऑटो में सवार मामा-भगिनी समेत बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी। जबकि, छह लोग घायल है। मृतकों में ऑटो में सवार मामा कपाली के गौस नगर निवासी नसीम अंसारी (38), उसकी भगिनी कपाली ताजनगर निवासी चांदनी परवीन (12) और बाइक चालक कपाली के हेसाडंगरी निवासी तनवीर मोमीन शामिल हैं। वहीं, घायलों में मृतका चांदनी की मां आसमा बीबी, उसकी छोटी बहन हाफिया परवीन, ऑटो चालक जमील अंसारी और बाइक पर सवार अफजल अंसारी शामिल हैं।

बता दें कि घटना के वक्त ऑटो में सवार सभी लोग मृतक नसीम अंसारी के भाई की शादी में शामिल होने जा रहे थे। मृतक चांदनी परवीन के पिता कुर्बान अंसारी ने बताया कि आगामी पांच अप्रैल को उनके छोटे साला शमीम अंसारी की शादी होने वाली है। इसी समारोह में शामिल होने के लिए पत्नी समेत पांच बेटी और बड़ा साला ऑटो से पुरुलिया जा रहे थे। रास्ते में बाइक और ऑटो में टक्कर हो गयी। जिसमें बेटी और साला की मौत हो गयी। जबकि उनकी पत्नी और चार छोटी बेटियां घायल हैं।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।