विधायक पूर्णिमा साहू ने जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाया अपनी बेटी आराध्या का जन्मदिन, सैकड़ों बच्चों को पाठ्य सामग्री की गई भेंट, पूर्णिमा साहू ने कहा- आराध्या एक अच्छी इंसान बने, सेवा और परोपकार से जुड़े, यही सीख उसके जन्मदिन का उत्तम उपहार।
जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने अपनी सुपुत्री आराध्या के जन्मदिन को जरूरतमंद बच्चों के संग मनाया। सोमवार को बर्मामाइंस स्थित आदर्श सेवा संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक पूर्णिमा साहू एवं समाजसेवी ललित दास ने संस्थान के सैकड़ों बच्चों के संग सुपुत्री आराध्या का जन्मदिन मनाया। इस दौरान बच्चों के साथ केक कटिंग कर जन्मदिन की खुशियां साझा की गई। वहीं, संस्थान के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री (कॉपी, किताब, बॉक्स), स्कूल बैग, वाटर बोतल, चॉकलेट एवं अन्य सामग्री भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की गई। इस दौरान नन्हीं आराध्या नए साथियों के बीच काफी हर्षित और उत्साहित दिखी। कार्यक्रम में विधायक पूर्णिका साहू ने जन्मदिन गीत गाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं इसी सोच के तहत आज हमने जरूरतमंद बच्चों के बीच अपनी बेटी के जन्मदिन को मनाया। आराध्या एक अच्छी इंसान बने और सेवा व परोपकार से जुड़े, यही हमारी इक्षा है। पाठ्य सामग्री पाकर संस्थान के बच्चे शिक्षा के प्रति प्रेरित होंगे। आराध्या के जन्मदिन पर हम किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकें, तो यही सीख उसके लिए सबसे बड़ा उपहार होगा।