विहंगम योग टाटा संत समाज द्वारा निकाली गई – “स्वर्वेद यात्रा”

विहंगम योग टाटा संत समाज द्वारा निकाली गई – “स्वर्वेद यात्रा”

buzz4ai

रविवार को भारतीय नववर्ष के अवसर पर सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान द्वारा आयोजित विश्वव्यापी स्वर्वेद यात्रा में देश के कई राज्यों के सैकड़ों स्थानों पर एक दिन, एक साथ, एक समय बैनर के तले, संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के सानिध्य में भव्य एवं दिव्य ‘स्वर्वेद यात्रा’ निकाली गई।

इसी क्रम में विहंगम योग टाटा संत समाज के पूर्वी सिंघभूम एवं सरायकेला खरसावां जिला द्वारा बिस्टुपुर 8 जुबली रोड स्थित आश्रम से स्वर्वेद यात्रा निकाली गई, यात्रा मोदी पार्क डायमंड गोलचक्कर तथा जुस्को कार्यालय होते हुए पुनः आश्रम पर आकर समाप्त हुई। यात्रा उपरांत एक कुण्डीय विश्वशांति वैदिक महायज्ञ में सैकड़ों उपस्थित श्रद्धालुओं नें आहुतियाँ प्रदान की साथ ही महाप्रसाद से आयोजन का समापन हुआ।

यात्रा में स्वर्वेद प्रचार रथ एवं बैड बाजा के साथ सैकड़ों की संख्या में उपस्थित विहंगम योग के अनुयायी हाथों में स्वर्वेद एवं “अ” अंकित श्वेत ध्वजा लेकर जयकारा लगा रहे थे।

ज्ञात हो कि विहंगम योग के प्रणेता, अमर हिमालय योगी, अनन्त श्री सद्गुरु सदाफलदेव जी महाराज की अमूल्य कृति ‘स्वर्वेद’ अध्यात्म जगत का अद्वितीय सद्ग्रन्‍थ है। यह हिमालय की कन्दरा में, योग-समाधि अवस्था में प्राप्त अनुभवों की अभिव्यक्ति है। स्वर्वेद- (स्वः+वेद) का शाब्दिक अर्थ है, आत्मा एवं परमात्मा का यथार्थ ज्ञान।

स्वर्वेद के दोहों के पठनमात्र से हमारे शुभ संस्कार जागृत होने लगते हैं, अशुभ वृत्तियों का नाश होने लगता है। जीवन के हर मोड़ पर स्वतः दिशा-बोध होने लगता है। स्वर्वेद हमारी साधना में भी विशेष रूप से सहयोगी है।
मानवता के सम्यक् विकास के लिए स्वर्वेद का प्रचार बहुत जरूरी है। अध्यात्म मानव जीवन की अपरिहार्य आवश्यकता है। इसके बिना हम जीवन में दिशाविहीन होकर अनेक कष्ट पाते हैं। इस उद्देश्य के साथ सम्पूर्ण विश्व में भारतीय नववर्ष को एक साथ-एक समय-एक दिन स्वर्वेद यात्रा का आयोजन किया जाता है।

यात्रा में दक्षिणी झारखण्ड की महिला उपाध्यक्ष मंजू माहेश्वरी, संयोजक बिजेन्दर उपाध्याय, कार्यालय प्रमुख कुबेर शर्मा, समन्वयक नीरज मिश्रा, युवा प्रभारी रौशन पाण्डेय, अनिल सिंह, सुशील शर्मा, सरायकेला संयोजक शम्भू पंडित, मुकेश तिवारी, भीमराज अग्रवाल, रीना पाण्डेय, विश्राम तिवारी, लालदेव राम, रितेश कुमार, कृष्णा शर्मा, संदीप रंजन, दक्षिणी झारखण्ड के युवा समाज कल्याण प्रभारी रवि सिंह एवं ईपेपर इंडिया के संस्थापक श्री विनोद गुप्ता जी, सूरज वितरक से पवन अग्रहरि जी, समाजसेवी नीलकमल शेखर जी,समाजसेवी चिंटू सिंह जी,समाजसेवी चंचल भाटिया जी पुरोहित महावीर विद्यार्थी के संग सैकड़ों कि संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।