जमशेदपुर आज दिनांक 30 मार्च 2025 को सांझा संवाद व्याख्यान कार्यक्रम किया गया।

जमशेदपुर आज दिनांक 30 मार्च 2025 को सांझा संवाद व्याख्यान कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आई ए जौहर ने किया और संचालन विक्रम कुमार ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत IPTA के साथियों ने जनगीत से शुरूआत कि ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनरेगा के जनक और अर्थशास्त्री श्री ज्यां द्रेज मुक्तिवादी समाजवाद और सत्तावादी समाजवाद के अंतर को समझना की कोशिश की। और उन्होंने कहा कि मुक्तिवादी समाजवाद को पूर्ण रूप से स्थापित करने की जरूरत है । उदाहरण के तौर पर मजदूर खुद अपना उद्यम चलाए। दुनिया में इस प्रयास के अनेक उदाहरण हैं जैसे स्पेन में मौनड्रैगन सहकारी उद्यम या भारत में अमूल। उद्यम ऐसे संचालित किए जाएंगे तो करोड़ पति मालिक नहीं होंगे, काम करने का माहौल सुधरेगा और मजदूरों का शोषण नहीं होगा। इसे आर्थिक लोकतंत्र लाने में भी मद्द मिलेगा।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद एवं भगत सिंह के भांजे प्रोफेसर जगमोहन सिंह ने कहा कि सर्वप्रथम भगत सिंह के विचारों कि विकास जन जन तक पहुंचाने कि जरूरत है। जलियांवाला बाग कांड पर प्रकाश डालते हुए कहां की धर्म जात-पात से ऊपर उठकर एकता बनाकर आजादी की तरफ बढ़ने की जरूरत है । जिससे अंग्रेज पागल होकर शांतिपुर स्वतंत्रता आंदोलन कर रहे सैकङों लोगों को मारा। भगत सिंह ने नौजवानों की भूमिका को अहमियत देते हुए नौजवान भारत सभा और स्टूडेंट यूनियन का गठन किया । और यह उसकी शताब्दी वर्ष भी है। भगत सिंह ने कहा कि अंग्रेज साम्राज्यवाद की लूट बहुत बड़ी आर्थिक ना बराबरी में है और आजादी तभी संपूर्ण होगी अगर ना बराबरी खत्म होगी । जिनको सिर्फ वैज्ञानिक तौर पर समाजवाद के संकल्प से ठिक किया जा सकता है।
आज भी जो नाम बराबरी भगत सिंह के समय थी वह अभी भी बरकरार है इसके समाधान के लिए भगत सिंह और गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन से सीखते हुए विचारों को अपनाने कि जरूरत है।

buzz4ai

इस कार्यक्रम में जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री संजीव भारद्वाज, चंदेश्वर खां, हरेंद्र प्रताप सिंह, इम्तियाज अहमद, रामदरश सिंह, रियाजउद्दीन खान आदि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को सफल आयोजन में अब्दुल कादिर तारिक सिद्दीकी, भीम मार्डी, राजू बेसरा, अमीर हुसैन, अनीसुर रहमान बबन, जुल्फिकार ताज, मनौव्वर, शाहजहां दारा, नसीम फूनने आदि
अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कैप्टन अनील पांडे ने किया।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।