पलामू : मेदिनीनगर छोटी मस्जिद के नजदीक कामरान कैसर के होलसेल जूता दुकान से 26 मार्च को हुए 3:50 लाख रुपए की चोरी में शामिल चोर को पकड़ने में शहर थाना की पुलिस विफल साबित हुई है।

पलामू होलसेल जूता दुकान से 3.50 लाख रुपए के चोरी की घटना में शामिल चोर को पकड़ने में विफल रही शहर थाना की पुलिस

buzz4ai

पलामू : मेदिनीनगर छोटी मस्जिद के नजदीक कामरान कैसर के होलसेल जूता दुकान से 26 मार्च को हुए 3:50 लाख रुपए की चोरी में शामिल चोर को पकड़ने में शहर थाना की पुलिस विफल साबित हुई है।

जबकि दुकान के मालिक कामरान कैसर ने 3:50 लाख रुपया चुराने वाले का नाम भी पुलिस को बता दिया है। बड़े ताजुब की बात तो यह है कि उक्त चोर सीना तानकर मेदनीनगर शहर में घूम रहा है और पुलिस कुंभकरनी निद्रा में सोई हुई है। कामरान कैसर ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि 26 मार्च की शाम 5 बजे दुकान बंद करके वे घर चले गए। मेरे दुकान के बगल में इस्माइल अंसारी का जूता दुकान है। हम दोनों के छत से आना-जाना आसानी से किया जा सकता है। बगल वाले दुकान में एक महीना से टाइल्स लगाने का काम चल रहा था।

उन्होंने कहा है कि 27 मार्च की सुबह दुकान खोला तो पाया कि दोनों गल्ला का लॉक टूटा हुआ है। इसमें 3:50 लाख रुपया था, जो गायब है। इसके तुरंत बाद सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो पाया कि बगल में टाइल्स का काम करने वाला चुनमुन चौधरी ने पैसा चुराया है। सीसीटीवी कैमरा में साफ तौर पर पैसा निकाल कर उसे भागते हुए देखा जा सकता है। कामरान कैसर ने आवेदन में कहा है की दुकान से रुपया चुराने की घटना में इस्माइल अंसारी, शेखसार अंसारी, मोहम्मद आबिद खान, खालिद हबारी और चुनमुन चौधरी शामिल हैं। उन्होंने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में उक्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर मेदिनीनगर शहर के थाना प्रभारी ने बताया कि कामरान केसर के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। यहां यह सवाल उठता है की घटना को हुए चार दिन बीत गए। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। रुपया चोरी करने वाले आरोपी शहर में निडर होकर घूम रहे हैं और पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से शहर के लोगों का भरोसा अब उठने लगा है। यहां के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।